भानपुर खंती के सामने से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस की हो रही सराहना
भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल यूँ तो ताल तलैया और हरियाली से भरपूर है, लेकिन उसकी सुंदरता को बरकरार रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है। और इस जिम्मेदारी का निर्वहन मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बखूबी कर रही है। याद कीजिए कई सालों पहले भोपाल के भानपुर में पूरे शहर का कचरा डंप किया जाता था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात रखते हुए एक वीडियो संदेश में कहा है कि एक समय भानपुर खंती में प्रदूषण और कचरा का एक ढेर गया था। भोपाल के आउटर पर बनी भानपुर खंती को कौन नहीं जानता, पूरे भोपाल का कचरा भोपाल भानपुर खंती में डंप किया जाता था और दूर-दूर तक भानपुर खंती की बदबू से आम जनजीवन प्रभावित रहता था। सीएम शिवराज ने कहा कि जब भी कोई यात्री ट्रेन से दिल्ली से भोपाल आए तो उसे भोपाल में सबसे पहले भानपुर खंती के सामने से होकर गुजरना पड़ता था। इस दौरान यात्रियों के मन में भोपाल की गंदगी को लेकर अलग अलग धारणाएं बनती थी, लेकिन समय का पहिया घूमा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार की दीक्षा और प्रशासन के सहयोग से अब यह तस्वीर बदल चुकी है। भानपुर खंती को नगर निगम भोपाल और प्रदेश सरकार ने कचरा साइट से एक ग्रीन साइट में बदल दिया। अब वही भानपुर खंती जो कभी बदबूदार कचरा साइट हुआ करती थी, आज स्वच्छ ग्रीन साइट बन चुकी है और अब भोपाल में प्रवेश करते ही सबसे पहले भानपुर खंती, वेलकम टू भोपाल लिखकर यात्रियों का स्वागत कर रहा है।
भोपाल बनी स्वच्छता की राजधानी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल अब देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी बन चुका है, अतीत को भुलाकर हबीबगंज अब भारत का पहला एयरपोर्ट की तर्ज पर बना रानी कमलापति स्टेशन बन चुका है। हमारी रेल शताब्दी से आगे निकलकर आत्मनिर्भर वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन में बदलती जा रही है।
सुरम्य वीडियो बना आकर्षण का केंद्र
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सुंदर वीडियो वायरल किया है। वह वीडियो इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।।भानपुर ग्रीन साइट के सामने से गुजरती हमारी गौरव वंदे भारत ट्रेन का सुरम्य में नजारा हम सभी के सामने है।