भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर आज फिर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कमल नाथ पर दोमुंही बात करने के आरोप लगाए। गुरूवार को मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी में पौधरोपण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमल नाथ का नाम लिये बगैर कहा कि एक तरफ वो हनुमान भक्त होने का प्रचार करवाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रोजा इफ्तार में जाकर दंगे फसाद की बात करते हैं। आखिर वे क्या कहना चाहते हैं..? सीएम ने आगे कहा कि वे सबको इकट्ठा करके उनके वोट प्राप्त करने रोजा इफ्तार में गए थे…? वे स्तरहीन और घटिया राजनीति कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि डर दिखाओ और वोट पाओ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मुझे समझ में नहीं आता। इस बात से उनकी कमल नाथ कुटिलता जाहिर हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश इस समय शांति का टापू है। मध्य प्रदेश में कहीं भी दंगे नहीं हो रहे हैं। लेकिन वे वदनियत से कुटिलता से तुष्टीकरण कर रहे हैं। ऐसा करके कमल नाथ वोट हासिल करना चाहते हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि मैं इसकी निंदा कर रहा हूं।