रायपुर, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत दुर्ग जिला के वैशाली नगर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का उद्देश्य यह पता करना है कि योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है कि नहीं। राशन कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी उन्होंने कहा कि हमने आधार कार्ड से लिंक कर राशनकार्ड बनाया है, आज कोई भी व्यक्ति छूटा नहीं है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, भिलाई विधायक श्री देवेन्द्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री श्री बारुद्दीन कुरैशी, ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, नगरपालिका निगम भिलाई के सभापति श्री गिरवर बंटी साहू, अंत्यावसायी विकास निगम के उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।