Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsराजधानी भोपाल में चली तेज आंधी, गरज चमक के साथ बारिश, ओले...

राजधानी भोपाल में चली तेज आंधी, गरज चमक के साथ बारिश, ओले भी गिरे

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को दोपहर के बाद कई जगहों पर बड़े-बड़े ओले भी गिरे। आधे घंटे के बाद ही बारिश रूक गई और फिर तेज धूप निकल गई।मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन भोपाल के लिए ऐसी कोई भी भविष्यवाणी नहीं की गई थी। मौसम में यह बदलाव राजस्थान में बने चक्रवात और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण हुआ है। आपको बता दें कि शुक्रवार को जबलपुर संभाग के कई जिलों में आंधी और बारिश हुई थी। शनिवार को मौसम विभाग ने बुलेटिन में बताया है कि 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी हो सकती है। कई जगहों में आंधी भी चल सकती है। बुलेटिन के अनुसार जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी का अनुमान जताया गया है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद राजधानी भोपाल के अधिकतम तापमान में एकदम से गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश का तापमान स्थिर बना रह सकता है। राजधानी भोपाल में हुई ताजा बारिश के कारण आने वाले दो-तीन दिनों तक यहां भी तेज गर्मी का अहसास नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100