लखनउ। उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुका पूर्व सांसद विधायक अतीक अहमद (Atique Ahmed) का गैंगस्टर बेटा असद (Asad Ahmed Ancounter)मारा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे एक मुठभेड़ मे ंढेर कर दिया। वह पुलिस से छिपकर फरारी काट रहा था। उसके साथ ही शूटर गुलाम के एनकाउंटर की भी खबर है। यह एनकाउंटर झांसी के पास हुआ है। असद 5 लाख के इनामी रूपये का इनामी बदमाश था। 2 डिप्टी एसपी के नेतृत्व वाली एसटीएफ टीम ने इन बदमाशों को ढेर किया है। अधिकारियों के नाम डिप्टी एसपी नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल है। असद के पास से कुछ विदेशी असलहे भी मिले हैं। आज ही आज अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी भी है। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनते ही वह रो पड़ा। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद प्रयागराज से कानपुर गया था, जहां से बस पड़कर दिल्ली आया था, यहां से वह अजमेर चले गया। सेंट्रल एजेंसी के मुताबिक फ़रारी के दौरान दिल्ली से अजमेर गया था। गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंप दी हैंे