रिपोर्ट : लखेश्वर यादव
जांजगीर चांपा. सक्ती जिले के मंडी परिसर में बोरा गोदाम में आग लगने से करोड़ों के सामान जलकर खाक हो गए हैं. बताया जा रहा है की 19 अप्रैल की शाम 8 बजे के आसपास पुलिस को अगलगी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. देर रात तक आग बुझाने का काम दमकल की टीम करती रही, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. 25 से अधिक दमकल गाड़ियां पानी बहाने के बाद भी आग शांत नहीं कर सकीं. दूसरे दिन भी 24 घंटे बाद गोदाम में आग दहकती रही.
सक्ती में देर रात बोरा गोदाम में आग लग गई. उस वक्त तेज हवा चल रही थी. जिसके चलते आग और भड़कती गई. इस आग को बुझाने के लिए लगातार दमकल की गाड़ियों द्वारा पानी डाला जा रहा था, लेकिन बोरों को आग की लपटों से बचाया नहीं जा सका. गोदाम में करीब 4 लाख बोरे रखे हुए थे, जिनकी कीमत ढाई करोड़ से अधिक बताई जा रही है. साथ ही गोदाम में कीटनाशक पाउडर, प्लास्टिक और जूट रस्सी भी रखी हुई थी. सारे माल को मिलाकर नुकसान करीब पौने 3 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है.
इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने एक दिन बाद थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. इस संबंध में सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत का कहना है कि गोदाम प्रभारी अधिकारियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें बारदाना, कीटनाशक दवा, प्लास्टिक रस्सी, जूट रस्सी आदि के कुल पौने तीन करोड़ रुपए के सामान का नुकसान दर्ज किया गया है. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Fire brigade, Fire incident
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 22:26 IST
Source link