भोपाल। श्योपुर जिले के कूनो पार्क के भागने में माहिर चीता ’पवन’ को जंगल रास आने लगा है। वह बार-बार भागता है। बहुत जल्दी ही वह उत्तर प्रदेश पहुचंने वाला था। इससे पहले ही उसे यूपी बॉर्डर से करीब 100 किमी की दूरी पर पकड़ लिया गया है। जंगल विभाग भी अब तंग आ गया है। पवन को फिर से बड़े बाड़े में रखे जाने की योजना बनाई जा रही है। आपको बता दें कि श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से पवन भागकर शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में पहुंच गया। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश में झांसी की सीमा से लगे एक गांव में पहुंच गया। वहां पर सरदारपुर गांव में एक बछड़े का शिकार कर लिया। इसके बाद उसे ट्रैंक्विलाइज करके पकड़ लिया गया। अब पवन को बाड़े में रखा गया है। भारत में 75 सालों बाद इंडिया में किसी चीते के द्वारा मवेशी के शिकार का यह पहला मामला बताया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों को चिंता था कि कहीं चीते का मुकाबला टाइगर से न हो जाए।