भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे के ’सांप’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांप नहीं बल्कि देश की सांस हैं, जनता की आस हैं, लोगों का विश्वास हैं। शिवराज ने कहा कि जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन भी देती है और स्फूर्ति से भर देती है वैसे मोदी जी ने देश को नवजीवन दिया है। सीएम ने मोदी के पक्ष में कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है। मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कभी कहते हैं, मोदी मौत के सौदागर हैं। कोई कहता है, सारे मोदी चोर है। कोई कहता है, मोदी जी सांप है, कोई उनको नीच बोलता है।कांग्रेस के विष्कुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं, लेकिन मोदी जी तो जहर पीने वाले विषपान करने वाले नीलकंठ है। सीएम ने यह बयान कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान दिया है।
कांग्रेस नेताओं को बताया करप्ट एसएमएस
सीएम शिवराज ने कहा कि एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है, ठीक वैसे ही ये करप्ट एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा। ये करप्ट एसएमएस ’सिद्धरमैया’, ’मल्लिकार्जुन खड़गे’ और ’शिवकुमार’ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के यह नेता ’सिद्धरमैया’, ’मल्लिकार्जुन खड़गे’ और ’शिवकुमार’ एक करप्ट एसएमएस की तरह हैं। यह अगर सत्ता में आ गए तो कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देंगे।
कहां कर रहे हैं प्रचार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक की दो विधानसभा तुमकुरु जिले की मधुगिरी विधानसभा में एल. सी. नागराज के पक्ष में और बेल्लारी जिले की बेल्लारी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बी. श्रीरामुलू एवं गली सोमशेखर रेड्डी के पक्ष में जनसभा कर रहे हैं। सभा के बाद शाम को रोड-शो भी आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बेल्लारी विधानसभा में रोड शो के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।
क्या कहा था खड़गे न
आपको बता दें कि एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को सांप बताया था। खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी जहरीले सांप जैसे हैं, चखने पर मौत हो जाएगी। इस बयान के बाद पूरी भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है।