मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लव जिहाद, आतंकवाद पर बनी फिल्म परिवार सहित जरूर देखें
भोपाल। फिल्म ’द केरल स्टोरी’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके इस बात टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इसके तत्काल बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म ’द केरल स्टोरी’ देश में लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को सामने ला रही है। फिल्म में लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर किया गया है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। सीएम शिवराज ने कहा कि ’द केरल स्टोरी’ में इसी बात को सामने लाया गया है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि फिल्म ’द केरल स्टोरी’ सभी परिजनों, बच्चों, बेटियों को देखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को पूरे देशभर के सिनेमाघरों में ’द केरल स्टोरी’ फिल्म रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म केरल की महिलाओं के एक समूह के बारे में जानकारी देती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ जाती हैं। यह महिलाएं गुमराह होकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल हो जाती हैं। फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को सामने आया था, उसके बाद से ही फिल्म को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 14 कट लगवाए हैं, उसके बाद फिल्म रिलीज हो पाई है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के टीजर में दावा किया गया है कि केरल में 32,000 से ज्यादा लड़कियां गायब हुई हैं। ट्रेलर में भी हजारों लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद आईएसआईएस में शामिल करने की बात कही गई है। आपको बता दें कि द केरल स्टोरी के पहले मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स भी टैक्स फ्री की जा चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया था। इस फिल्म ने मध्य प्रदेश में जबरदस्त कलेक्शन किया था।