भोपाल। भाजपा के दो कद्दावर नेता 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें से एक पूर्व मंत्री दीपक जोशी और दूसरे पूर्व विधायक राधेश्याम बघेल शामिल हैं। इस बीच, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उस प्रेस कांफ्रेंस का हैं, जब कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की उपस्थिति में दोनों नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वीडियो में कमल नाथ कह रहे हैं कि जिसको पार्टी में आना है आए, जिसे जाना है जाए, टिकट तो स्थानीय कार्यकर्ता को ही मिलेगी। इस दौरान दीपक जोशी और राधेश्याम बघेल का चेहरा उतरा हुआ नजर आ रहा है।