इंदौर। मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर (Indore) के पास स्थित धार जिले के महू में बाघ (Tiger) विचरण कर रहा है। सीसीटीवी में वह कैद हुआ हैै। अधिकारियों का कहना है कि बाघ आर्मी वार कॉलेज महू के गेट नंबर 3 के समीप कैमरे में कैद हुआ है। यहां तक वह देर रात को वितरण करते हुए पहुंचा। वीडियो सामने आने के बाद सेना तथा फॉरेस्ट की टीम सक्रिय हो गई हैं। आर्मी वर कॉलेज के अंदर सैन्य रहवासी क्षेत्र में के लिए चेतावनी जारी की गई है।