Monday, February 24, 2025
HomeBreaking NewsCM केजरीवाल से बड़ी शौकीन MP की इंजीनियर, 3 गुना महंगा टीवी...

CM केजरीवाल से बड़ी शौकीन MP की इंजीनियर, 3 गुना महंगा टीवी लगाया, 10 करोड़ की दौलत

मध्य प्रदेश की एक सहायक इंजीनियर, वह भी संविदा रूप में काम करने वाली। इस महिला के शौक तो एक मुख्यमंत्री से भी ज्यादा निकले। इस महिला ने अपने फॉर्म हाउस में 30 लाख रूपये का टीवी लगवाया है। जबकि इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंजीनियर से पीछे रह गए हैं। केजरीवाल ने अपने घर में 10 लाख रूपये का टीवी लगवाया है। मामला राजधानी भोपाल से जुड़ा है। गुरूवार को राजधानी भोपाल में मारे गए छापे में संविदा नौकरी कर रही महिला सहायक इंजीनियर करोड़ों रूपये की अकूत संपत्ति की मालकिन पाई गई है।

Farm House of Hema Meena Samvida Assistant Engineer MP Police Housing Corporation Bhopal

भोपाल। लोकायुक्त भोपाल के डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि छापा मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर पड़ा है। सुबह 6 बजे से छापे की कार्रवाई शुरू की थी। लोकायुक्त की टीम का सिर तब चकरा गया जबकि उन्होंने हेमा मीणा के घर में 150 से अधिक देसी और विदेशी नस्ल के कुत्ते देखे। इन कुत्तों को पालने के लिए 50 से अधिक कमरे बनाए गए थे। कुत्तों के लिए रोटी बनाने के लिए 2.50 लाख की मशीन खरीदी गई थी। इस मशीन से ही कुत्तों के लिए रोटियां सेंकी जाती थीं। हेमा के घर में 1.50 लाख रूपये कीमत का घी भी मिला है। यह घी भी कुत्तों को खिलाया जाता था।

Dog in Farm House of Hema Meena Assistant Samvida Engineer

उसके पास भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस सहित कई घर मिले हैं। घर में 30 लाख की टीवी लगी हुई है। लग्जरी लाइफ की शौकीन हेमा मीणा के घर 20 लग्जरी कार, महंगी शराब भी मिली है। बताया जा रहा है कि वह खुदको आईपीएस बताती थी। उसके बंगले में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी तैनात हैं। उनसे बात करने के लिए वह वॉकी-टॉकी का उपयोग करती थी। खुद को किसी खतरे से बचाने के लिए बंगले में जैमर लगा रखा है। वर्ष 2011 में संविदा नौकरी पर आई हेमा मीणा का वेतन 30 हजार रूपये हैं। उसने 12 साल में ही आय से 232 गुना से अधिक की संपत्ति की अर्जित कर ली। पति से तलाक ले चुकी हेमा मीणा के पास करीब 10 करोड़ रूपये की संपत्ति मिली है। भोपाल के बिलखिरिया में हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीद रखी है। इस पर 1 करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनवाया है।

भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांवों में भी जमीन खरीदे जाने के दस्तावेज मिले हैं। हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। उसके बंगले में सरकारी निर्माण उपयोग की जाने वाली मिली सीमेंट, गोदरेज,टेबल कुर्सी भी मिली है। मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जांच टीम का कहना है कि हेमा मीणा तो सिर्फ मोहरा नजर आ रही है। संभवतः उसकी किसी अन्य अधिकारियों से भी पार्टनरशिप उजागर हो सकती है। कार्यवाही में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k