विदिशा। भारत देश में एक कहावत है कि देश में गरीबों को न्याय नहीं मिलता। आम आदमी परेशान हो जाता है और पैसे वालों की झूठी दलील भी जीत जाती है। एक ऐसा ही नजारा विदिशा जिले के गंजबासौदा के एसडीएम कार्यालय के सामने देखने को मिला। यहां पर दो युवक 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बीच दंडवत करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों ने बताया कि उनके पास पट्टे की जमीन है, इस जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। बार-बार तहसीलदार कोर्ट के सामने आवेदन करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इसलिए वे आज एसडीएम के पास दंडवत करते हुए पहुंचे।