- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले में बताई सरकारी सौगात
- ₹775 करोड़ 64 लाख के विकास कार्यों की हुई बरसात
- लाड़ली बहना सम्मेलन में बहनों से किया संवाद
भोपाल/श्योपुर। मध्य प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को अब एक साल में 72 हजार रूपये मिलेंगे। यह एक क्रांति है। किसान भाइयों को अब 1 वर्ष में ₹12 हजार मिलेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि के ₹6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अब ₹6 हजार कर दिए गए हैं। अगर घर में तीन बहुएं हैं तो उनके ₹36 हजार, सब मिला कर एक परिवार को साल भर में ₹72 हजार तक प्राप्त होंगे। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल संभाग को ₹775 करोड़ 64 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी। विकास कार्यों की यह बरसात श्योपुर जिले के विजयपुर में हुई। सीएम शिवराज ने ₹115.54 करोड के विकास कार्यों का जहां लोकार्पण किया, वहीं ₹539 करोड़ लागत की चेंटीखेड़ा सिंचाई परियोजना समेत ₹660.10 करोड के विकास कार्याे का शिलान्यास भी किया।

आंधी हो या तूफान हो, मामा आएगा ही
मुख्यमंत्री ने यहां पर लाड़ली बहना सम्मेलन में महिलाओं से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे बादल हों, आंधी हो, तूफान हो या बरसात हो, मामा तो अपने भांजे-भांजियों और लाड़ली बहनों से मिलने आएगा ही। भारी बारिश के बीच भी आप लोग मुझे प्यार और आशीर्वाद देने आए हैं, मैं दोनों हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं।
मध्य प्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी हुईं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब देखता था कि महिलाओं और बेटियों से अन्याय होता था, मेरे मन में टीस सी उठती थी। सीएम बनते ही मेेरे मन में विचार आया कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बेटी पैदा हो तो लखपति पैदा हो। इसलिए हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। प्रदेश में आज 45 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी हैं।
बहनों को सशक्त कर रही लाड़ली बहना योजना
सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है। बहनों के खातों में प्रतिमाह ₹1 हज़ार रुपये डाले जा रहे हैं। एक किश्त आ चुकी है, 10 जुलाई को फिर 1 हजार रूपये खाते में आएंगे। इस राशि से मेरी बहनें छोटी-मोटी जरूरतों की पूर्ति स्वयं कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए हमने नगरीय निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया। इसका ही परिणम है कि आज बहनें पंचायतों, जनपद पंचायतों और नगर पालिकाओं में अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि चुनी गई हैं और राज कर रही हैं।
युवा सीखकर 10 हजार रुपये महीना कमाएंगे
युवाओं के विकास की बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 4 जुलाई को ’मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास या उच्च शिक्षा प्राप्त युवा अलग-अलग संस्थानों और फैक्ट्रियों में विभिन्न तरह के काम सीखेंगे। इस दौरान उन्हें ₹8 हजार से ₹10 हजार तक स्टायपेंड भी दिया जाएगा।