- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में सभा को किया संबोधित
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में हुए शामिल
- सीएम शिवराज बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
खरगोन। कांग्रेस झूठ बोलती है। कमल नाथ (Kamal Nath) की झूठी कर्जमाफी के वादे के कारण किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई, अब ये गठरी भाजपा (BJP) सरकार ने उतारी है। कांग्रेस के राज में बिजली के नाम पर अंधेरा था। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में बिजली के उत्पादन को बढ़ाकर 28 हजार मेगावॉट कर दिया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में कहीं। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना प्राप्त हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chuhan) ने कहा कि कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया था। वो छीनते हैं और भारतीय जनता पार्टी वापस लाकर देती है। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि आज मैं खाली हाथ नहीं आया, खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरगोन के नवग्रह कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ रु. की राशि स्वीकृत की गई है। सिरवेल महादेव का भी कायाकल्प किया जाएगा।
सीखो कमाओ योजना से बदलेगी तकदीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सीखो-कमाओ योजना’ युवाओं के लिए मददगार बनेगी। इसके तहत युवाओं को काम सीखने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बदले में ₹10000 महीने तक राशि भी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री हैं दुनिया के अद्भुत नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के अद्भुत नेता हैं। जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं।
खरगोन में आयोजित हुआ रोड ‘रोड शो
सभा के बाद खरगोन शहर में एक रोड शो भी निकाला गया। रोड शो में भाजपा की अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बीडी शर्मा खुले वाहन में सवार हुए। शहर के हजारों नागरिकों ने इस रोड शो में शामिल हुए।
जेपी नड्डा ने की लाडली बहना योजना की तारीफ
भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना ने परिवार को मुख्य धारा में लाने और बच्चों की परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
प्रधानमंत्री ने बदली भारत की रीति नीति
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में सुशासन की नई पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति, रीति, नीति और कार्य करने का तरीका बदल दिया है।