भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों, मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। (Ladli Behna Yojna)
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा। इसी दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, ताकि वह लाड़ली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें।