अनूप पासवान/पेंड्रा. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में एक विशालकाय अजगर (paython) घर के बगीचे में नजर आया. लोगों ने रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका. जिसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया .
गौरतलब है कि पेंड्रा के नूतन कॉलोनी में एक घर के बाड़ी में अजगर (Python) निकल आया. लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया. तुरंत सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पकड़ में आ सका. यह अजगर 9 फिट लंबा था.
जानकारी के अनुसार नूतन कॉलोनी में एक घर के बाड़ी में लोगों को अजगर दिखा तो इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले की सूचना लोगों ने सर्प मित्र द्वारिका कोल को दिया. सर्पमित्र ने अजगर का सफल रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 21:58 IST
Source link