नई दिल्ली। नाग नागिन का नृत्य तो आपने खूब देखा होगा। फिल्मों भी ऐसे कई नजारे आपके सामने आए होंगे। लेकिन दो सांपों की ऐसी लड़ाई आपने कभी नहीं देखी होगी? आज हम आपको एक ऐसी ही लड़ाई दिखाने जा रहे हैं, जिसमें दो सांपों ने तहलका मचा दिया। बैंड, बाजा और बेंजों की धुन में डांस कर रहे दो सांप आपस में भिड़ गए। खास बात यह है कि बैंड बजना बंद हो गए, लेकिन सांपों की लड़ाई जारी रही। आम जनता द्वारा बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ। लोगों ने दोनों सांपों को शांत कराया। हांलाकि यह वीडियो कहां का है, यह नो टू पॉलिटिक्स को नहीं पता है। लेकिन आप वीडियो देखकर हैरत में जरूर पड़ सकते हैं।
नीचे वीडियो देखिए…