मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ रही है। उप मुख्यमंत्री अजित पावर ने एक उद्योगपति के घर जाकर अपने चाचा शरद पवार से सीक्रेट मीटिंग की है। पुणे में हुई इस बैठक ने कांग्रेस और शिवसेना की टेंशन बढ़ा दी है। बैठक में अजीत ने अपने चाचा से कहा है कि अगर वे भाजपा के साथ आते हैं तो उन्हें केंद्र की एनडीए सरकार में कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शरद पवार को मनाने के लिए बीजेपी ने अजित पवार के जरिए एक बड़े ऑफर पेश किया है। लेकिन शरद पवार सार्वजनिक रूप से कोई बयानबाजी नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि भाजपा के साथ जाने में उनकी कोई दिलचस्पी है। एक अखबार ने पृथ्वीराज चव्हाण के हवाले से लिखा है कि शरद पवार को केंद्र में कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग के अध्यक्ष पद का ऑफर भाजपा द्वारा दिया है। वहीं, सांसद सुप्रिया सुले और विधायक जयंत पाटिल को मंत्री बनाने की भी पेशकश की गई है।