इंदौर। देशभर में गदर—2 मूवी का खुमार चढ़ा हुआ है। फिल्म जबरदस्त कलेक्शन बटोर रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत इस मूवी के गाने हर किसी की जुबान पर सुन सकते हैं। एक ऐसा ही मामला इंदौर की गली में सामने आया है। यहां की गली में एक सफाईकर्मी ने ऐसी गदर मचाई कि पूरी पब्लिक देखते रह गई। वे हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए दिखाई दे रही हैं। साथ ही साथ गाना गा रही हैं— ‘मैं निकला झाड़ू लेकर… वो सड़क पर वो गलियों में…’। महिला द्वारा गाया जा रहा यह गीत लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इन महिला का नाम सरला दीदी बताया जा रहा है। महिला सफाई कर्मी का विडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
महिला सफाईकर्मी ने सड़क में मचाई ‘गदर’, आखिर क्या है पूरा सीन, वीडियो में देखिए
