3 दिवसीय मड़ई मेले में विद्यार्थियों ने माॅडल प्रदर्शित की।
सूरजपुर| जिला प्रशासन की ओर से मेन रोड तिलसिवां के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित 3 दिवसीय शैक्षिक मड़ई मेले का गुरुवार को समापन हुआ। जिसमें रायपुर शासकीय शिक्षा कॉलेज से आए बीएड, एमएड तथा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों ने बच्चों की आवश्यकता और जरूरतों के अनुसार टीचिंग व लर्निंग मॉडल प्रदर्शित किए। सभी विकासखंडों से आए बच्चों ने मेले में सर्वसमता व समरूपता, संख्याओं का खेल, ज्यामितीय निर्देशांक, आयुर्वेदिक उपचार, मेक वर्ड्स विथ फन, झिलमिली सितारा, पार्टस आॅफ स्पीच, टेंस, पार्टस आॅफ बाॅड़ी, टाईप्स आॅफ सेंटेंश, मुहावरों की दुनिया, आओ जाने संधि, पर्यायवाची शब्द भण्डार, उपसर्गों की दुनिया, बाजार का वर्गीकरण, बैलेंस सीट, बैंकिंग एवं खाताबही, रक्तदान महादान, मनुष्यों का शरीर का अस्थि ढांचा, मतदान प्रक्रिया आदि विषयों के बारे में लगाए गए मॉडल को देखा। इस दौरान वहां आए विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूलों में यह सब पढ़ाया जाता है, लेकिन मड़ई मेला में लगे मॉडल के माध्यम से हमें आसानी से समझने व सीखने का अवसर मिला है। वहीं नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना का भी शैक्षिक मड़ई मेला में प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने गोठान व इससे जुड़ी अन्य परिकल्पनाओं को समझा और रुचि लेकर प्रश्न पूछकर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। वहीं गुरुवार को अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। शिक्षा आयोग के सचिव डाॅ. ओपी मिश्रा ने शिक्षा की नीतियों के बारे में बताया और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए विभिन्न तकनीकी का प्रयोग कर अच्छा करने के तरीके बताए। इस दौरान संयुक्त संचालक शिक्षा कॉलेज के जे एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह क्षत्री, शशिकांत सिंह, डीके बोदले, सुनील मिश्रा, लता मिश्रा, योगेश्वरी महाड़िक मौजूद रहे। संचालन पीसी सोनी ने किया।
Source link