इंदौर। कमल नाथ का अहंकार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। वे अक्सर अपने नेताओं के साथ बुरा वर्ताव तो करते ही हैं,अब वे अक्सर मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मांग मातंग समाज के कार्यक्रम में में सामने आया। यहां पर आमंत्रण पर जब मीडियाकर्मी कवरेज करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मीडियाकर्मियों से बुरा बर्ताव किया।
कमल नाथ ने कहा कि मीडिया को बाहर करो। इसके बाद कमल नाथ के सुरक्षा गार्ड ने मीडिया साथियों से धक्का मुक्की की। कमल नाथ ने मंच से कहा में इनसे बात करने आया हूं, हटिए आप सब। इसके बाद मीडिया ने कार्यक्रम का बायकॉट किया। कमल नाथ का घमंड यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा कि जिसे जाना है जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस पर इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसुलूकी बर्दास्त नही की जाएगी, इस कार्यक्रम में मीडिया को आमंत्रित किया गया था तभी मीडिया के साथी पहुंचे थे। मीडिया से बदसुलूकी करने वालो को माफी मांगना होगी।
यह घटना बनी चर्चा का विषय
मातंग समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कमल नाथ ने पहले तो पत्रकारों को धमकी दी। इसके बाद खुले मंच से कहा पत्रकारों को धक्का देकर भगाओ। कमल नाथ यहीं नहीं रुकेंगे। कमल नाथ ने समाज के लोगों को उकसाने का काम भी किया। कमल नाथ ने समाज के लोगों से कहा, पत्रकार समाज का कार्यक्रम बिगड़ने आए है। इसके बाद कमल नाथ के अंगरक्षकों ने पत्रकारों को धक्का देकर भगा दिया।