Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsभाजपा में मचने लगी 'गदर', शिवराज चुप, गोपाल भार्गव ने जता दी...

भाजपा में मचने लगी ‘गदर’, शिवराज चुप, गोपाल भार्गव ने जता दी दावेदारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 79 प्रत्या​शियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा अपना प्रचार अभियान ‘डबल इंजन’ सरकार को लेकर चलाया जा रहा है। पार्टी कहीं भी सीएम के फेस को लेकर शिवराज का नाम लेने से बच रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की दो यात्राएं मध्य प्रदेश में हुई हैं, जिनमें उन्होंने न ही सीएम शिवराज का नाम का ​जिक्र किया, न ही मध्य प्रदेश की किसी योजना का। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किनारे लगाए जा सकते हैं। यह संदेश सामने आते ही अब अन्य नेताओं की बांछें खिल गई हैं। कई नेता हैं जो चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोने लगे हैं। ऐसा ही एक और नाम अब गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) का सामने आया है। सागर जिले के रहली विधानसभा सीट से लगातार 8 बार के विधायक गोपाल भार्गव नौंवी बार टिकट मांगने के लिए मैदान में हैं। अभी उन्हें टिकट मिले इससे पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोपाल भार्गव कह रहे है- हो सकता है इस बार मुख्यमंत्री बनूं।

Gopal Bhargav wants to Cm in Madhya Pradesh

इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा में राजनीतिक हलचल मचना तय माना जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक कार्यक्रम में भार्गव कह रहे हैं कि मैं कई बार से विधायक बन रहा हूं। साल 2018 में मैं, नेता प्रतिपक्ष था, 109 विधायकों का नेता था, कमल नाथ भी 114 विधायकों के नेता थे। अब मेरे गुरु की इच्छा है कि मैं एक बार और चुनाव लडूं। इस बार भाजपा में किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है। हो सकता है इस बार मुख्यमंत्री बनूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k