मध्य प्रदेश में दीपावली के 5 दिन बाद 17 नवंबर को होगा मतदान
भोपाल। भारत की 5 विधानसभा में विधानसभा चुनाव (legislative Election 2023) के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने अधिसूचना जारी कर दी। एक प्रेस कांफ्रेंस का चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) , राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhatisgrah), मिजोरम (Mizoram) और तेलंगाना (Talengana) के चुनावों का ऐलान किया। चुनाव भले अलग-अलग तारीखों में होने वाले हों, लेकिन सभी की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में एक एक चरण में मतदान होंगे तथा सभी राज्यों के नतीजे तीन दिसंबर को आयेंगे।
![](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2023/10/t-1024x767.jpg)
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीट, राजस्थान 200,तेलंगाना 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं
राजीव कुमार ने चुनाव की तारीख़ों की घोषणा करते हुए कहा कि मिजोरम में 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को होंगे। राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 60.2 लाख है।
![](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot-2023-10-09-135734-1024x250.jpg)