तेल अवीव। ‘हमास ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे’ यह बड़ा बयान बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने दिया है। वे इजरायल के प्रधानमंत्री हैं। आपको बता दें कि हमास द्वारा इजराइल पर शुरू किया गया हमला अब युद्ध का स्वरूप ले चुका है। इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध (israel palestine) जारी है। इजराइल की सेना ने गाजा पट्टी को चौतरफा घेर लिया है। इजरायल के विमानों ने सोमवार रातभर गाजा पट्टी पर बम बरसाए। सेना का दावा है कि इस दौरान हमास के ठिकानों को तबाह किया गया। उधर, हमास (Hamas Terrorist) के आतंकियों ने धमकी दी है कि वह बंधकों की हत्या कर देगा। आपको बता दें कि हमास के आतंकी इजराइल की सीमा में घुस गए और वहां से सैकड़ों नागरिकों को उठाकर फिलिस्तीन ले गए। अब उन्हें आड़ बनाकर हमला कर रहे हैं।अब इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और भीषण होता जा रहा है। इजरायल के फाइटर जेट ने सोमवार रात को भी जोरदार बमबारी की और हमास के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। इतना ही नहीं, इजरायल के 3 लाख रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चे पर बुला लिया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की तुलना आईएसआईएस आतंकियों से करते हुए कहा है कि वह मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल देंगे। इजरायल की योजना हमास को गाजा पट्टी की सत्ता से उखाड़ फेंकने का है। वहीं, हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने हमला किया तो वह फलस्तीनी बंदियों को फांसी पर लटका देगा और इसका लाइव प्रसारण भी करेगा। आपको बता दें कि इस लड़ाई में अब तक दोनों पक्षों के 1600 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इजरायल ने ऐलान किया है कि वह गाजा पट्टी की पूरी तरह से नाकेबंदी करने जा रहा है। इस दौरान न तो बिजली दी जाएगी और न ही गैस की सप्लाई होगी। इजरायल के इस फैसले के बाद गाजा पट्टी अंधेरे में डूबा रहा। माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में इजरायल की सेना हमास के गढ़ गाजा में घुस सकती है। इजरायल की सेना ने ऐलान किया है कि वह हमास को गाजा की सत्ता से उखाड़कर ही दम लेगी। वहीं, गाजा के प्रशासन ने दावा किया है कि इजरायल के हमले में कई मस्जिद और अस्पताल भी नष्ट हो गए हैं। इजरायल ने टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी के मुख्यालय को भी उड़ा दिया है। इससे लैंडलाइन टेलिफोन, इंटरनेट और मोबाइल सेवा प्रभावित हो सकती है। इस बीच इजरायल की सेना ने कहा है कि वह समुद्र और हवा के रास्ते हमास के विभिन्न ठिकानों और हथियारों के गोदाम को निशाना बना रही है। गाजा पट्टी में रातभर बमबारी के बीच सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं।