भोपाल। रंगोली मिट जाने पर एक आंटी का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ गया। (Gadarwara News) उनका पारा इतना चढ़ा कि सब्बल लेकर निकल पड़ीं। उन्हें किसी का डर भी नहीं था। वीडियो बनाने वाले से कह रही थीं कि बुला लो पुलिस को। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ स्कॉर्पियो की कांच पर सब्बल मारना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देश में कार का कांच टूट गया। कांच क्यों तोड़ा गया? वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। कार वाले की गलती सिर्फ इतनी बताई जा रही है कि उसने आंटी की रंगोली मिटा दिया था। हालांकि उसने रंगोली मिटाई या नहीं, यह बात अभी तक साबित नहीं हो पाई है। मामला मामला नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का बताया जा रहा है। रंगोली मिटाने के आरोप लगाकर आंटी ने युवक की गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस ने अनुसार यह मामला नरसिंहपुर ज़िले की गाडरवारा के बरांझ का है। गाड़ी की विंड स्क्रीन तोड़ने वाली महिला का नाम मधु जैन है। पुलिस ने महिला पर अपराध दर्ज कर लिया है। पूरा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।