भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों फुर्सत में हैं। गुरुवार को वे अपने विदिशा के फॉर्म हाउस पहुंचे और खेतों का जायजा लिया। इस दौरान शिवराज ने अपने खेतों की बुआई भी की। आसपास के किसानों के साथ भेंट मुलाकात और चर्चा भी की। इस दौरान सीएम ने कहा कि अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है। धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। शिवराज ने आगे लिखा कि पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। आपको बता दें कि शिवराज सीहोर जिले के जैत के निवासी हैं। बुधनी सीट से विधायक हैं, लेकिन उनकी जमीन जायजाद विदिशा में भी है। वे विदिशा से ही सांसद भी रह चुके हैं।