Friday, October 18, 2024
HomestatesMadhya Pradeshआजादी के 75 साल बाद भी इस गांव के लोग आज भीख...

आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव के लोग आज भीख मांगकर करते है जीवन यापन।

कटनी जिले के बड़वारा मुख्याल से महज दो तीन किलो मीटर की दूरी मदारी मोहल्ले का है जहा रहने वाले तकरीबन 80 फ़ीसदी लोग आज भी भीख मांग कर जीने को मजबूर हैं इनके लिए ना तो मनरेगा मायने रखता है ना हीं गरीबी रेखा कार्ड और तो और मोदी जी की गारंटी भी इनके वजूद पर कोई असर डालती नजर नही आती है एक जमाना था जब इस ईलाके के लोग बंदर पकड़ कर उसका खेल दिखाया करते थे, लेकिन वन विभाग के दबाव के चलते इन्हें बंदर का खेल दिखाना भी भारी पड़ गया अब ये लोग विशुद्ध रूप से भीख मांग कर जिंदगी की गाड़ी हाँक रहे हैं इस मोहल्ले के रहने वाले तमाम लोग सुबह से भीख मांगने निकल जाते हैं, और दिन भर में जो मिलता है वही उनके जीवन की गारंटी है ऐसा नही कि इस बात की जानकारी शासन-प्रशासन को नही है तमाम जानकारियों के बावजूद भी आज तक मदारी टोला के भिखारियों के लिए कोई मुकम्मल इंतजाम नही किया जा सका है। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले को लेकर बताया कि इस आबादी को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है और जल्द ही मदारी टोला में रहने वाले परिवारों को मुख्य समाज से जोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100