Sunday, September 8, 2024
HomestatesMadhya Pradeshसतपुडा टाइगर रिजर्व में अठखेलियाँ करते दिखी बाघिन, शिकार के दांवपेंच सीख...

सतपुडा टाइगर रिजर्व में अठखेलियाँ करते दिखी बाघिन, शिकार के दांवपेंच सीख रहे शावक।

नर्मदापुरम में बाघों के लिए प्रचलित सतपुडा टाइगर रिजर्व से बाघों की मस्ती का एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें बाघिन अपने शावकों के साथ अठखेलियाँ एवं जिंदगी के दांवपेंच सिखाती दिखाई दी, मछली बाघिन की फैमिली जंगल सफारी करने वाले रास्ते पर बैठ गई। जिससे सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी टाइगर से दूर खड़ी रहीं। जिनेवा से आएं पर्यटक ब्रजकिशोर और उनके साथियों ने बाघिन एवं उसके शावकों के अठखेलियाँ, रोमांचित करने वाले नज़ारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो में देख सकते है कि बाघिन द्वारा शावक को दांवपेंच सीखा रहीं। बाघिन अपने शावकों को लड़ना और आक्रमण करना सीखा रही है। उकसाते हुए अपने शावकों को आक्रमण से कैसे बचा जाए, यह सब खेल-खेल में दावपेंच सिखाती दिखाई दे रही है, मछली बाघिन के इन शावकों की उम्र 7 माह की है।

पर्यटकों को रोमांचित कर रहीं मछली बाघिन फैमिली

मछली बाघिन ने करीब 7 महीने पहले ही 3 शावकों को जन्म दिया है। पिछले 5-6 महीने से सैलानियों को मछली बाघिन अपने शावकों के साथ जंगल में विचरण करते देखी जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k