मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी आज समाप्त हो गई इस तीन दिवसीय हीरा नीलामी में सूरत गुजरात, महाराष्ट्र और मुंबई से आए व्यापारियों ने भाग लिया। बता दे की नीलामी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे 14 कैरेट 21 सेंट, 11 कैरेट 88 सेंट व 9 कैरेट 99 सेंट के तीनों बड़े हीरे नीलाम हो गए जो पिछली कुछ नीलामियों में पेंडिंग चले गए थे।
हीरों की नीलामी में 87 नग 190.20 कैरेट के थे हीरे
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 फरवरी से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय हीरो की नीलामी शुरू हुई थी जिसमें 49 ट्रे के माध्यम से 87 नाग हीरे रखे गए थे जिनका वजन 190 कैरेट 20 सेंट था और इस बार नीलामी में आए व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अच्छी मात्रा में हीरे खरीदे। हालांकि इस बार पिछले बार की नीलामी में पेंडिंग गये बड़े हीरे भी नीलामी में नीलाम हो गए और कुल दो करोड़ 5 लाख के करीब में हीरे नीलाम हुए।