खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि आप पार्टी के नेता खुद भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने की बात करते है, और खुद ही आपके एक नहीं चार-चार लोग भ्रष्टाचार के इसमें आरोप में जेल में बन्द है । कानून अंधा तो नहीं है कानून अपना काम करता है ।आपने ऐसा कुछ किया है इसलिए आपको जेल की हवा खाना पड़ रही है और भी आगे देखते जाओ उनके और भी कारनामे निकलेंगे। इनका तो एक ही लक्ष्य की लोगों गुमराह करो और, हमारे भी कुछ युवा जो है उनके बहकावे में आ गए थे। उनके ऐसे चिकनी चुपड़ी बातों में । अब आप पार्टी का अध्याय समाप्त हो चुका है। भाजपा सांसद यहीं नही रुके। उन्होंने केजरीवाल और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की आपने भ्रष्टाचार को लेकर किसी समय दिल्ली में धरना दिया था । बेचारा अन्ना हजारे जी के आंदोलन की आपने हवा निकल कर खुद की वाहवाही लूटने काम किया है और आप खुद ही भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने की बात करते हो खुद आपके एक नहीं चार-चार लोग आपके भ्रष्टाचार के इसमें आरोप में जेल में है कानून अंधा तो नहीं है ।कानून अपना काम करता है आपने ऐसा कुछ किया है इसलिए आपको जेल की हवा खाना पड़ रही है और भी आगे आगे देखते जाओ । इनके ओर भी कारनामे निकलेंगे। यह बाहर आने वाले नही है।
बाईट – सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल।