16 घण्टे के प्रवास पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ट्विटर पर दिए गए बयान कि भाजपा छिंदवाड़ा पर आक्रमण कर इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाने का प्रयास कर रही है इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पवित्र निर्वाचन की कार्यवाही चल रही है ऐसे में जो कार्यकर्ता उन्हें छोड़कर जा रहे हैं इसके लिए उन्हें आत्मअवलोकन करना चाहिए..हताशा,निराशा यह तो चुनाव में स्वाभाविक है चुनाव में आगे भी दिखेगी।आपको बता दे कि अपने 16 घंटे प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा क्षेत्र में आमसभा एवं रोड शो करेंगे इसके साथ ही छिंदवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करते हुए प्रबुद्धजनों एवं समाज प्रमुखों से भी चर्चा करेंगे।
बाइट:- डॉ मोहन यादव(मुख्यमंत्री)