इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी 75 वर्षीय बुजुर्ग मां को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 75 वर्षीय रतनबाई शर्मा पर उसके बड़े बेटे गोपाल शर्मा ने धारदार हथियार से वार किया और मौत के घाट उतार दिया वहीं घटना के समय बड़ा बेटा गोपाल शर्मा और उसकी मां रतनबाई थे वहीं परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से घर के बाहर गए थे जब छोटा बेटा दोपहर में घर पहुंचा तो महिला को खून से लथपथ देखा साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद बड़ा भाई भी वहीं पर बैठा हुआ था इसके बाद छोटे भाई ने पूरे मामले की जानकारी लसूडिया पुलिस को दी और लसूडिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले में हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोपाल को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि मा से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और उसी के बाद उसने इस तरह से घटना को अंजाम दिया वहीं गोपाल की शादी हो चुकी है लेकिन गोपाल छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करता था जिसके कारण गोपाल की पत्नी उसे अलग रहती थी वही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि गोपाल की दिमागी हरारत खराब है और संभववाद किसी के चलते उसने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया फिलहाल पूरा ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं मृतक रत्न बाई का परिवार किसानी के कामकाज से जुड़ा हुआ है और दोनों बेटे भी खेत पर काम करते थे।
बाइट – अमरेंद्र सिंह , एडिशनल डीसीपी, इंदौर