मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कमीशनखोरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि सांसद और विधायक को सबसे ज्यादा कमीशन बस स्टॉप (यात्री प्रतीक्षालय) बनाने में मिलता है। जोशी ने कहा कि थोड़ा बहुत मैंने भी लिया था। एक बस स्टॉप बनाने में एक एक लाख रुपये का कमीशन मिलता है। BJP सरकार में मंत्री रहे जोशी अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने यह खुलासा राजगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान किया।