Sunday, February 23, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Fame Deepak Thakur And Somi Khan Unfollowed Each Other...

Bigg Boss 12 Fame Deepak Thakur And Somi Khan Unfollowed Each Other | Bigg Boss 12 फेम दीपक ठाकुर और सोमी खान की दोस्ती में आई दरार, ये रहा सबूत

Bigg Boss 12 फेम दीपक ठाकुर और सोमी खान की दोस्ती में आई दरार, ये रहा सबूत



कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में सोमी खान के लिए बिहारी बाबू दीपक ठाकुर की दीवानगी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. दोनों की नोक-झोंक भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. हालांकि सोमी ने दीपक के प्यार भरे प्रस्ताव को ठुकराते हुए सिर्फ दोस्ती का नाता रखने का वादा किया था. दर्शकों को लगा था कि सोमी और दीपक कि दोस्ती बस शो के लिए है. लेकिन शो के खत्म होने के बाद भी सोमी और दीपक की दोस्ती कायम थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करते थे. शो खत्म होने के बाद सोमी दीपक से मिलने बिहार भी गई थी. लेकिन अब दोनों की दोस्ती में दरार आने की खबर है.

रिपोर्ट की मानें तो दीपक ठाकुर और सोमी खान ने एक दूसरे को सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि इसकी वजह तो अभी तक नहीं पता चल पाई है लेकिन बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी उसके बाद ये हुआ. सोशल मीडिया साइट ‘द खबरी’ के मुताबिक सोमी के इंस्टा अकाउंट के हैक होने की वजह से सोमी ने दीपक को अनफॉलो कर दिया था और पुराने फोटोज और मैसेजेस को डिलीट कर दिया था.

Screen Shot 2019-03-17 at 5.09.13 PM




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k