Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsदो तेंदुओ की आपसी लड़ाई में हुई नर तेंदुए की मौत

दो तेंदुओ की आपसी लड़ाई में हुई नर तेंदुए की मौत

रायसेन जिले के सिलवानी के जुनिया पुल के पास एक साल के नर तेंदुए का शव मिला मोके पर पहुँची वन विभाग और भोपाल से आई टीम ने कहा कि दो तेंदुओ की आपसी लड़ाई में हुई नर तेंदुए की मौत पोस्टमार्टम के बाद किया दाह संस्कार।Vo1-रायसेन जिले के सिलवानी पश्चिम वन परिक्षेत्र बीट चौका आर एफ़ फारेस्ट 125 मुख्य राज्य मार्ग के पास जूनिया पुल के पास जंगल में एक नर तेंदुआ का शव मिला सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा सुबह घटना स्थल पर वन विभाग और निगम विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही भोपाल से जीव विशेषज्ञ वाइल्ड लाइफ कांजेर्वेशन ट्रस्ट के डॉ. हिमांशु जोशी,एवं जयशंकर पाल ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी बेगमगंज द्वारा तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया गया। तहसीलदार सुधीर शुक्ला,उप वन मंडल अधिकारी सुधीर कुमार पटले, वन परिक्षेत्र अधिकारी महेंद्र कुमार पलेचा सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी द्वारा 50 मीटर तक घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर पता चला कि तेंदुआ के पास ही दूसरे तेंदूआ के पैर के निशान मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेंदुआ की आपस की लड़ाई में तेंदुआ की मौत हुई हो। घटना स्थल पर ही तेंदुए का पोस्टमार्टम कर सैंपल ले लिए गए हैं सैंपल को जबलपुर भेजा जाएगा तेंदुआ को जंगल में ही अधिकारियों को उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।इस संबंध में उप वन मंडल अधिकारी सुधीर कुमार पटले ने बताया कि वनरक्षक मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान मृत अवस्था में मिला है, सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका स्थल का निरीक्षण किया है तेंदुआ की उम्र करीब 1 वर्ष है और तेंदुआ की आपसी लड़ाई में उक्त तेंदुआ की मौत होना प्रतीत होती है। मौत किस कारण से हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।

बाइट-सुधीर पटले एसडीओपी रायसेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k