Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsटोल प्लाजा पर आंधी का कहर : उखड़े बोर्ड के नीचे दवा...

टोल प्लाजा पर आंधी का कहर : उखड़े बोर्ड के नीचे दवा लोडिंग वाहन, केबिन में बैठकर टोल काट रहे टीसी के सिर पर उखडकर गिरा शीशा,घटना-CCTV में कैद

शिवपुरी- कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर तेज आंधी ने टोल प्लाजा पर कहर बरपा दिया। यहां तेज आंधी के चलते टोल प्लाजा पर लगे बोर्ड उखड़कर सड़क पर गिर गए।इस दौरान एक लोडिंग वाहन भी वोर्ड की चपेट में आ गया। वहीँ टोल प्लाजा के टीसी काउंटर पर तैनात टोल कर्मी के ऊपर कांच उखड़कर गिर गया जिससे उसने भागकर अपनी जान बचाई है जिससे टोलकर्मी घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए टोल एंबुलेंस की मदद से कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बता दें कि टोल कर्मी पर कांच गिरते हुए का लाइव वीडियो भी सामने आया है। बता दे तेज आंधी के चलते वाहनों के टोल काटने के लिए काउण्टर पर बैठे टीसी राहुल शर्मा के ऊपर केबिन में लगा बड़ा शीशे का टुकड़ा उखड़कर गिर पड़ा। शीशा लगने से राहुल शर्मा के सिर में और हाथ में चोंटे आई है। घायल हुए राहुल शर्मा को उपचार के लिए कोलारस के स्यास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।बता दे जिले में आज दोपहर से मौसम बिगड़ गया था। इसका सबसे ज्यादा असर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है। इसी क्रम में आज मंगलवार की शाम को पूरनखेड़ी टोलप्लाजा को तेज आंधी ने अपनी चपेट में ले लिया था। हवा की रफ़्तार इतनी तेज थी कि टोल प्लाजा पर लगे बड़े बड़े बोर्ड जमीदोज हो गए। इस दौरान बोर्ड की चपेट में एक लोडिंग वाहन भी आ गया था। गनीमत रही लोडिंग वाहन में सवार लोग बाल बाल बच गए। जबकि लोडिंग वाहन छतिग्रस्त हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k