मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दोस्त को झूठे केस में फसाने की साजिश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है एक जन्मदिन की पार्टी में दो दोस्तों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्साए दोस्त ने खुद ही फायरिंग करके दूसरे दोस्त के विरुद्ध मारपीट और फायरिंग की धाराओं में केस दर्ज करा दिया था। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो फरियादी दोस्त ही आरोपी निकला।
दरअसल रविवार – सोमवार की दरम्यानी रात ग्वालियर थाना (ग्वालियर थाने का पुराना नाम है किलागेट थाना, जो बाइट में डीएसपी बोल गए हैं) अंतर्गत कोटेश्वर रोड स्थित एक होटल में बर्थ डे पार्टी का आयोजन हो रहा था। इस पार्टी में तानसेन रोड निवासी गर्व शिवहरे और उसका दोस्त अजीत तोमर भी अन्य दोस्तों के साथ शामिल होने पहुंचे थे। पार्टी के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर गर्व और अजीत के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद गर्व ने अजीत से बदला लेने की नीयत से एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर पहले खुद ही होटल के बाहर हवाई फायरिंग की और बाद में अजीत और उसके तीन को फसाने के लिए उस पर मारपीट करने और हवाई फायरिंग करने का आरोप लगा कर केस दर्ज करा दिया था। मामला महज मारपीट का ही नहीं हवाई फायरिंग से भी जुड़ा था। यही वजह है जब पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर उसकी नजर पड़ गई। पुलिस ने जब कैमरों के फुटेज खंगाले तब हकीकत का खुलासा हुआ। फुटेज में फरियादी गर्व अपने एक दोस्त के साथ खुद ही फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। कई लड़के वीडियो बना रहे हैं और सड़क पर अफरा तफरी का माहौल है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को फरियादी गर्व और उसके साथी की तलाश है, जो फरार बने हुए हैं।
cctv फुटेज
बाइट – अशोक जादौन, डीएसपी हेडक्वार्टर ग्वालियर