Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsमुहास में स्थित डॉक्टर हनुमानके मंदिर की 5 साल बाद खुली दान...

मुहास में स्थित डॉक्टर हनुमानके मंदिर की 5 साल बाद खुली दान पेटी बूटी से हड्डी जोड़ने वाले हनुमान जी की पेटी से निकले लगभग 35 लाख

कटनी जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान मंदिर की अपनी खास पहचान है यहां पर देश के कोने कोने से वो मरीज आते है जिनकी एक्सीडेंट में फैक्चर हुई हड्डियां जब डॉक्टर भी सही नही कर पाते है तब वो मरीज कटनी जिले के रीठी स्थित मुहांस मंदिर श्रद्धा भाव के साथ आते है और उनकी जड़ी बूटी खाकर स्वस्थ होते है और अपनी खुशी से हनुमान जी की दान पेटी में चढ़ावा चढ़ाते है एसडीएमके नेतत्व में एक टीम बनाई गई आज उस टीम ने करीब 5 साल बाद मंदिर की दान पेटी खोली जिसमे करीब 35 लाख रु दान पेटी से निकले वी ओ 1 कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया की आज करीब 50 आर आई पटवारी सहित कई कर्मचारी दान पेटी के पैसे गिनने में लगे रहे उसके बावजूद भी मंदिर में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओ से भी रूपया गिनवाया गया आने वाले कई श्रद्धालुओ ने श्रम दान किया इस मंदिर की दान पेटी करीब 5 साल बाद खुली है तो इसमें जायदा समय लगना स्वाभाविक था फिर भी करीब 11 घंटे में पूरे रूपयो की गिनती कर ली गई है जिसमे करीब 35 लाख रु निकले है इस के पूर्व भी दान पेटी के पैसों की गिनती की गई थी वो रकम भी 27 लाख रु थी डॉक्टर हनुमान मंदिर के करीब 62 लाख रु जिला कोषालय में जमा है अब इन रुपयों से मंदिर के निर्माण कार्य कराया जाएगा मंदिर के निर्माण को लेकर प्लानिग कर ली गई है आने वाले समय में मंदिर भव्य रूप लेगा।

बाइट प्रदीप मिश्रा एसडीएम कटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k