शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में 25 मई को आशीष पिता शंकर लाल परमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम मदला खेड़ी के द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमें 25 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए चोरी कर जाने की रिपोर्ट काला पीपल थाने पर दर्ज करवाई थी जिसमें काला पीपल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था कालापीपल क्षेत्र में हाईवे से लगे गांव में चोरी की दो बड़ी वारदात हुई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे कि आज्ञात आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे जिस पर कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत ने मामले को गंभीरता से लिया एवं एक टीम गठित की गठित टीम ने अभियान के दौरान निरंतर प्रयास जारी रखा एवं 13 जून को आरोपी सचिन पिता राजेंद्र उर्फ इंद्र कंजर उम्र 30 साल निवासी कंजर डेरा पीपल राव जिला देवास को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने चांदी मामले के बारे में पूछताछ कर आरोपी सचिन कंजर को न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त पुन. आरोपी का न्यायालय में पेश किया एक आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी हैदिन में गांव में घूम घूम कर रेकी करते थे चोर एवं रात में गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे *चोर के पास से बरामद माल* एक सोने का हार एक सोने का बाजूबंद, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, चार सोने के लोंग, दो जोड़ चांदी की पायल दो जोड़ चांदी की बिछुड़ी एक रानी हार सोने का ,एक जोड़ी कान के टॉप सोने के, एक मंगलसूत्र सोने का मोती समेत ,एक लेडिस अंगूठी सोने की, तीन जोड़ी पाजेब चांदी के, एक जोड़ी कान के झुमके, एक अंगूठी सोने कीचोरी गए माल की कुल कीमत 10 लाख रुपए बताया जा रहा।।