शाजापुर पुलिस विभाग में पदस्थ शिवकुमार भदोरिया ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिसकी सूचना मिलते ही एफएसएल टीम के साथ कोतवाली पुलिस मौका स्थल पहुंची और शव का मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। उप निरीक्षक नवीन बिलावलीया ने बताया कि शाजापुर पुलिस विभाग में पदस्त शिवकुमार भदोरिया मूलत मुरैना के रहने वाले हैं जिन्होंने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है वहीं उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है साथ ही उन्होंने बताया कि शिवकुमार की मौत की खबर जैसे ही लगी वह एफएसएल टीम के साथ मौका स्थल पहुंचे और शव का परीक्षण कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया साक्ष्य के आधार पर आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे फिलहाल उनके परिवार से चर्चा की जा रही है वहीं पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है वही मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।