कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगवा ओर लालपुर ग्राम पंचायत के बीच बहने वाली लभेर नदी पर बना पुल पिछले वर्ष भारी बारिश में बह गया था … ये पुल कई गावो को जोड़ता था अब इस पुल को टूटे एक वर्ष हो गए है और अभी तक गावो को जोड़ने के लिए इस पुल का दोबारा निर्माण नहीं हो सका है आलम ये है कि अब बरसात शुरू हो चुकी है और नदी नाले सब उफान पर है ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं ओर ग्रामीण जन इस टूटे पुल के अंदर से पानी की लहरों के बीच से आना जाना कर रहे है सभी जन जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है वही जिला शिक्षा समिति की भी लापरवाही नजर आ रही है वही इस पूरे मामले में जन प्रतिनिधि उदासीन दिखे वी ओ 1
वही ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष बारिश में पुल बह गया था पर अभी तक नहीं बन पाया है छात्र और ग्रामीण नदी को पार करके जाने को मजबूर है
बाइट ग्रामीण
वही इस पूरे मामले में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत का कहना है कि इस मामले की जानकारी उन्हें मीडिया से ही लगी है और वो इस पर जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही है।
बाइट शिशिर गेमावत सीईओ जिला पंचायत