भिंड मे चला जिला प्रशासन का बुल्डोजर। बुल्डोजर ने शहर स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाया।दबंगों ने रानी के ताल की भूमि पर कर रखा था अवैध कब्जा।प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुई जमीन को दबंगों के कब्जे से कराया मुक्त।पुराने समय मे इस जमीन पर था रानी का ताल, भरा रहता था पानी।दबंगों ने ताल मे भराव कर जमीन को किया समतल, जमीन को बेच कर दी रजिस्ट्री।बीते कुछ दिनों से यहां के रहवासी कर रहे थे क्षेत्र मे जलभराव की शिकायत, कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति और पुराने राजस्व के नक्शे खंगाले।पुराने नक्शे खंगाले पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दिखा रानी का ताल, आदेश जारी करते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा शासकीय भूमि को कराया मुक्त।इस कार्यवाही के दौरान मौके पर जिला प्रशासन की टीम सहित भारी संख्या मे पुलिस बल रहा तैनात।