पन्ना जिले में बारात से वापस लौट रहा बरतिया और दहेज से भरा ट्रैक्टर-ट्राली आनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक की दब कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं ट्रैक्टर ट्राली में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि सतना जिले के सकोहा ग्राम से बारात ट्रैक्टर ट्राली में वापस आ रही थी और ट्रैक्टर ट्राली में युवक की शादी का दहेज का सामान भी लदा हुआ था इसी दौरान पिपरिया मोड़ के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच बुरी तरह पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक पुष्पराज सिंह पिता राजू सिंह उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया है वही जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ट्रैक्टर चालक का शव जप्त कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से परिवार जनों में मातम का माहौल है।
बाईट :- 1 जे.पी.अहिरवार (चौकी प्रभारी)