घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना में रविवार को खेत में घुसकर गाय ने मक्का की फसल खा ली। जिस पर किसानों ने गाय को पकड़कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी लगा। किसानों ने गाय मालिक पर कार्रवाई की मांग की। वही गाय को गौशाला भेजने की मांग रखी।किसान रामविलास सलाम ने बताया कि बेहड़ीढाना में आए दिन मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पूर्व में भी इसकी ल शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते आज जब खेत में गाय घुसकर मक्के की फसल का रही थी। इसी दौरान किसानों ने गाय को पकड़ा और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी लेकर आए। गाय मालिक पर कार्रवाई की मांग की गई है वही आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग रखी गई है जिससे की फसलों को नुकसान ना हो। क्योंकि किसान महंगे दाम पर बीज खरीद कार्रवाई करते हैं और मवेशी फसल खा जाती है जिससे किसानों को नुकसान होता है। किसान मुन्नालाल ने बताया कि खेत में मवेशी घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचती है जब उसे भागते हैं तो मवेशी के मालिक पुलिस चौकी में झूठी शिकायत कर देते हैं। इसलिए आज जब गाय खेत में मक्का और धान की फसल खा रही थी। इसी दौरान उसे पड़कर पुलिस चौकी लेकर आए हैं।बाईट: रामविलास सलाम, किसानबाईट: मुन्ना लाल, किसान