संजय टाइगर रिजर्व के पोड़ी रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र गांजर में हाथियों के द्वारा बल्देव सिंह पिता शिवचरण सिंह ग्राम गांजर गोलीपहारी के घर को 11 नग हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया, घर को ध्वस्त किया गया एवं घर में रखा अनाज खा गई एवं बर्तन और अन्य सामग्री पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया बरसात के इस मौसम मे परिवार डरा सहमा हुआ है वन विभाग का अमला अभी तक मौके पर नही पहुंचा ग्रामीणो मे दहशत का मौहोल बना हुआ है।