दमोह से लापता हुई चारों लड़किया मिली मुंबई में ,दमोह पुलिस वापस मुंबई से लेकर आई दमोह, कोतवाली टी आई ने दी जानकारी, ग्रामीण इलाके की होने की वजह से घर में शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था और वे आगे पढ़ना चाहती थी इस वजह से वे घर से भाग गई थी और मुंबई पहुंची थी बाहरहाल सभी लड़कियों को दमोह कोतवाली लाया गया है जहां से उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया,वही लड़की पिंकी ने बताया कि उनके घर में उनकी शादी की बात चल रही थी और वे शादी करना नहीं चाहती थी इस वजह से वे घर से भाग गई और मुंबई चली गई लेकिन जब वहां का माहौल अच्छा नहीं लगा फिर वापस उन्होंने अपने परिवार वालों से संपर्क किया।
बाइट/आनंद सिंह कोतवाली टी आई दमोह बाइट/ पिंकी दस्तयाब हुई लड़की