पन्ना जिला जो कि देश दुनिया में जेम्स क्वालिटी के हीरो के लिए विख्यात है यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है और यहां की धारा किसी को भी रंक से राजा बना देती है लेकिन आज हम ऐसे पार्टनरों की बात कर रहे हैं। जिनकी किस्मत एक नही बल्कि कई बार चमक चुकी है। बतादे की किसान दिलीप मिस्त्री व उसके तीन अन्य साथियों को आज फिर 16 कैरेट 10 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है किसान व उसके पार्टनरों ने उक्त हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।बीओ :- 1 किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जरुआपुर निजी खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जहां से उसे आज चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जब सभी पार्टनरों ने हीरे को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा फिर सभी पार्टनर हीरा कार्यालय पहुंचे और उक्त हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। किसान ने बताया कि पूर्व में भी उन्हें कई हीरे उक्त खदान से मिल चुके हैं और आगे भी वह हीरे की खदान लगाकर अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे।वही हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी वैल्यू होती है इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा और 12.50 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी पैसा किसान को दे दिया जाएगा उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन सभी लोगों को हीरे मिल चुके हैं।