डिंडौरी जिले में लगातार हो रही बारिश से जर्जर भवन की दीवाल गिरने से एक मजदूर की मौत, गाड़ासरई कस्बा में जर्जर भवन की मरम्मत कार्य के दौरान भवन अचानक धराशायी हो गया जिसमे एक मजदूर की दबाने से मौत हो गई, नगर में इस तरह से अनेक भवन जर्जर हो गये जिनमे हमेशा ही हादसों का खतरा बना हुआ है, बैगर किसी सुरक्षा के कराये जा रहे मरम्मत कार्य मे मजदूर की दबाने से मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया, गाड़ासरई थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस।