सिंगरौली वन विभाग के वनरक्षक शीतल सिंह की चितरंगी में कमलेश साकेत ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी।कमलेश को मंत्री #राधा_सिंह का शागिर्द बताया जाता है।एक दिन पहले दोनों में सब्जी के भाव को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश में आज शीतल सिंह की हत्या कर दी।जब से #राधा_सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, इलाके में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है।उन पर काबू न किए जाने का ही नतीजा है कि आज एक वनरक्षक की नृशंस हत्या कर दी गई!निंदनीय! इस मामले में मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराएं एवं आरोपियों को सजा दिलवाएं